मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को खरगोन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आज खरगोन जिले में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। सीएम ने खरगोन में करोड़ों की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री ने खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज, एक हजार 386 करोड़ रुपए की झिरन्या उद्वहन सिंचाई योजना, एक हजार 481 करोड़ रुपए के जल जीवन मिशन के कार्यों, देवी अहिल्या लोक और नवग्रह लोक का भूमिपूजन किया। 515 करोड़ रुपए की बिस्टान उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां वे रोड शो करते हुए मंच पर पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने खरगोन जिले में भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर कहा कि जिले में जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी। राज्य सरकार सर्वे कराकर मुआवजा देगी। साथ ही बड़वानी में सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर से आई बाढ़ से प्रभावितों को भी प्रदेश सरकार मुआवजा देगी। सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों की जिंदगी बदल गई है। अब सब सम्मान से बात करते हैं।
Image source: @ChouhanShivraj
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें