मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन जिला पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। बता दें, मुख्यमंत्री ने आज रायसेन जिले के बेगमगंज में आयोजित कार्यक्रम में 96 गांवों में समूह पेयजल योजना का शुभारंभ कर विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने इस मौके पर कहा कि, “अपने लिए जिए तो क्या जिए, ऐ दिल, तू जी जमाने के लिए” जब तक इस शरीर में प्राण हैं, जनता की सेवा करता रहूँगा। साथ ही मध्यप्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हेलीकॉप्टर से महाविद्यालय परिषर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे। CM ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जल से आधारित समूह नल जल योजना के माध्यम से अब हर घर तक पानी पहुंचेगा, घर-घर नल लगाए जाएंगे। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पानी की कमी को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री शिवराज ने रायसेन जिले के बेगमगंज में 99 करोड़ 96 लाख की लागत से सेमरी जलाशय आधिरत समूह नल-जल-प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। उन्होने 24 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के 93 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा शिलान्यास और 28 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से 25 निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
Image source: @ChouhanShivraj
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें