Cobra : क्रिकेटर इरफान पठान की पहली फिल्म का ट्रेलर रिलीज, सुरेश रैना ने दिया रिएक्शन

0
213

क्रिकेट के फील्ड पर धमाल मचाने वाले इरफान पठान अब एक्टिंग की दुनिया में अपनी पारी खेलने को तैयार हैं। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार इरफान, अजय ज्ञानमुथु द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म कोबरा से सिनेमा में अपनी एन्ट्री कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म में क्रिकेटर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मीडिया की माने तो, इरफान पठान ट्रेलर में बंदूक चलाते हुए काफी दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं। इरफान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से भी अपनी आने वाली फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इरफान ने साल 2020 में अपने जन्मदिन के मौके फिल्म में काम करने की जानकारी देकर अपने फैंस को भी चौंका दिया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर कोबरा का ट्रेलर शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और लिखा, भाई इरफान पठान आपको कोबरा में परफॉर्म करते हुए देख बहुत खुश हूं, ये फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है। इसकी सफलता के लिए आपको और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here