Commonwealth Games : स्प्रिंटर धनलक्ष्मी का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी

0
226

बर्मिंघम में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रारंभ ही से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत की स्टार स्प्रिंटर धनलक्ष्मी का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है। धनलक्ष्मी पिछले साल दुती चंद को 100 मीटर रेस में हराकर काफी सुर्खियों में रहीं थीं। इसके अलावा धनलक्ष्मी पिछले महीने 200 मीटर में हिमा दास को भी मात दे चुकी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डोप टेस्ट के लिए धनलक्ष्मी का सैंपल एआईयू ने लिया था। धनलक्ष्णी के सैंपल में स्टेरायड पाया गया है। इसी के कारण फिलहाल धनलक्ष्मी को बैन कर दिया गया है और वह कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलेटिक टीम के चार गुणा 100 मीटर रिले में पदक जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पिछले वर्ष दुती चंद और बीते माह हिमा दास को 100 और 200 मीटर में हराकर सुर्खियां बटोरने वाली तमिलनाडु की स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी डोप में फंस गई हैं। वह वर्ल्ड एथलेटिक्स की एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट की तरफ से कराये गए परीक्षण में पकड़ी गई हैं। एआईयू ने धनलक्ष्मी का देश से बाहर आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल लिया था। उनके सैंपल में एनाबॉलिक स्टेरायड पाया गया है। उन्हें अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here