Corona Booster Dose : मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 15 जुलाई से फ्री में मिलेगा कोरोना का बूस्टर डोज

0
217

मोदी कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जुलाई से शुरू होकर आगामी 75 दिनों तक 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज़ फ्री में दिया जाएगा।

देश में 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके का तीसरा डोज लगवा सकेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 75 दिन के इस विशेष अभियान के तहत ऐसा किया जाएगा जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से हो सकती है। मोदी कैबिनेट ने इसको लेकर आज बड़ा फैसला लिया है।

कोरोना के बूस्टर डोज से जुड़ी जानकारी के अन्तर्गत 15 जुलाई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में बूस्टर डोज लगाया जाएगा। यह फ्री बूस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिनों तक लगाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ये सुविधा दी जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ की आबादी में से एक फीसदी से भी कम लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लगा है। फिलहाल 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के करीबन 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट फाइटर में से लगभग 26 फीसदी लोग बूस्टर डोज ले चुके हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here