मोदी कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जुलाई से शुरू होकर आगामी 75 दिनों तक 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज़ फ्री में दिया जाएगा।
देश में 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके का तीसरा डोज लगवा सकेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 75 दिन के इस विशेष अभियान के तहत ऐसा किया जाएगा जिसकी शुरुआत 15 जुलाई से हो सकती है। मोदी कैबिनेट ने इसको लेकर आज बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना के बूस्टर डोज से जुड़ी जानकारी के अन्तर्गत 15 जुलाई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में बूस्टर डोज लगाया जाएगा। यह फ्री बूस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिनों तक लगाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ये सुविधा दी जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ की आबादी में से एक फीसदी से भी कम लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लगा है। फिलहाल 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के करीबन 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट फाइटर में से लगभग 26 फीसदी लोग बूस्टर डोज ले चुके हैं।