कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मीडिया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 12,591 नए केस सामने आए हैं। वहीं बीते दिन कोरोना के 10,542 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस लिहाज से कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मीडिया सूत्रो की माने तो, लगभग 10, 827 लोग कोरोना से सही हुए हैं। इसी के साथ सही होने वाले मरीजों की संख्या 44,261,476 हो गई। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है। भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 65,286 है। जबकि ठीक होने की दर 98.67% फीसदी है। बीते 24 घंटों में कोरोना की 574 डोज दी गई। और पिछले 24 घंटों में लगभग 2,30,419 टेस्ट किए गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें