CSK vs PBKS: चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज होगी भिड़त

0
84
Image source: social media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 49वें मुकाबले में बुधवार (1 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की भिड़ंत पंजाब किंग्स (PBKS) से होगी। इसमें CSK की नजर छठी जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी। वहीं PBKS को पिछले मैच में मिली जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। मीडिया की माने तो, दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच काफी दिलचस्प हो सकता है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों के बीच हुई पिछली चार भिड़ंत में पंजाब ने बाज़ी मारी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज कौन सी टीम जीत हासिल कर सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के पिछले चार मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स को हरा नहीं सकी है। चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ आखिरी जीत 2021 के आईपीएल में दर्ज की थी। पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को क्रमश: 6 विकेट, 11 रन, 54 रन और 5 विकेट से हराया है। पंजाब और चेन्नई के ओवरऑल के हेड टू हेड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में चेन्नई ने बढ़त बनाते हुए 15 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 13 मैच ही जीत सकी है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह/शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here