मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के नतीजों की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा रविवार, 28 जुलाई को कर दी गई। औपचारिक ऐलान के साथ ही एजेंसी ने परीक्षा में सम्मिलित हुए 11.13 लाख छात्र-छात्राओं के स्कोर कार्ड जारी कर दिए, जिसे परीक्षार्थी इस परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल, exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनटीए ने CUET UG 2024 नतीजे घोषित करने के बाद छात्र-छात्राओं को जारी किए गए स्कोर को लेकर आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। यदि किसी छात्र या छात्रा को अपने स्कोर को लेकर कोई आपत्ति है तो वे इस ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा पोर्टल पर जाकर लॉग-इन करना होगा, जिसके बाद परीक्षार्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए ने शिकायत दर्ज कराने के लिए 24 घंटे का ही समय दिया है, जो कि आज यानी सोमवार, 29 जुलाई की शाम को समाप्त हो जाएगा। दूसरी तरफ, जिन छात्र-छात्राओं को एनटीए द्वारा जारी किए गए CUET UG 2024 स्कोर को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, वे अपने पसंद की यूनिवर्सिटी या कॉलेज में दाखिले के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को सम्बन्धित यूनिवर्सिटी या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाखिले के लिए पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। हालांकि, छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि कई विश्वविद्यालयों द्वारा प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया पहले से ही शुरू की जा चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें