CommonwealthGames2022 : बर्मिंघम, पी.वी. सिंधु ने बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में जीत दर्ज़ कर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीवी सिंधु ने अपने केरियर का पहला राष्ट्रमंडल खेलों का एकल स्वर्ण पदक जीता है उन्होंने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को हराया। महिला एकल फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को “चैंपियंस का चैंपियन” कहा है।
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के विमेन्स सिंगल्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अंतिम दिन भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने बैडमिंटन विमेन्स के सिंगल्स मुकाबले में कनाडा की मिशेली ली को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह 19वां गोल्ड मेडल है। मीडिया की माने तो, सिंधु ने फाइनल मैच में कनाडा की शटलर मिशेल ली को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।