भारत की मीराबाई चानू ने कल महिलाओं के वेटलिफ्टिंग (49 kg) में कमाल कर दिया। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। कामनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग के 49 किलो कैटेगरी में भारत के लिए मीराबाई चानू ने पहला गोल्ड मेडल जीता। मीराबाई चानू ने कुल 201 किलो का वजन उठाया।
इंफाल की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू द्वारा कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनके पैतृक स्थान नोंगपोक काकचिंग पर जश्न का माहौल है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने ट्वीट कर कहा कि – “201 किग्रा वजन उठाना कभी आसान नहीं लगा, लेकिन अरबों लोगों के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, हर चुनौती बस एक प्रयास दूर है।”
Image Source : Twitter @mirabai_chanu