Top Newsखेलदुनियाहमारा देश CWG 2022 : अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज रेस में सिल्वर जीतकर रचा इतिहास By Team DA - August 6, 2022 0 246 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL स्टीपलचेज रेस में अविनाश साबले ने 3000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीत लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर 1994 को महाराष्ट्र के बीड जिले के मांडवा गांव में जन्में अविनाश साबले ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर यह मेडल अपने नाम किया है।