CommonWealthGames2022 : बर्मिंघम, यूके से भारत के लिए एक और अच्छी खबर आई है जिसके तहत भारत के हिस्से में एक और स्वर्ण पदक आया है। भारतीय भारोत्तोलक अचिंता शुली ने पुरुषों के 73 किग्रा भारोत्तोलन के फाइनल में कुल 313 किग्रा के साथ स्वर्ण पदक जीता। ये बर्मिंघम में भारत का तीसरा स्वर्ण है। मीडिया सूत्रों के अनुसार यह स्वर्ण पदक भारतीय भारोत्तोलक अचिंता शुली के सफल प्रयासों से आया है। इस सन्दर्भ में अचिंता शुली ने कहा है कि मैं बेहद खुश हूं.. कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने यह पदक जीता। मैं इस पदक को अपने भाई और सभी कोच को समर्पित करूंगा। इसके बाद मैं ओलंपिक की तैयारी करूंगा।
News Source : Twitter (@AHindinews)