मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तमाम इंतजाम और जतन के बाद भी भारत में साइबर ठगी नहीं रुक रही है। हर रोज साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला मुंबई का है जहां मल्टी नेशनल कंपनी (एमएनसी) से रिटायर्ड हुए एक शख्स को साइबर ठगों ने 25 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला एमएनसी में डायरेक्टर के पद पर थी। पुलिस के मुताबिक शहर में इस तरह के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं।
मीडिया की माने तो रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला ने अपनी मां और खुद के म्युचुअल फंड के बाद गोल्ड लोन लेकर ठगों को पैसे दिए हैं। पुलिस के मुताबिक यह घटना इसी साल फरवरी की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बाद एक व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताया, जिसने उसे बताया कि उसके तीन मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, जब महिला ने पूछा कि ऐसा क्यों तो उसकी बात एक पुलिस अधिकारी से कराई गई जिसने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया। कॉल पर महिला को बताया गया कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत आई है और इसमें उसके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, महिला को बताया गया कि यदि वह इस केस को खत्म करना चाहती है तो उसे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होंगे। महिला को यह भी बताया गया कि केस खत्म होने के बाद उसके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। सीबीआई ऑफिसर ने बताया कि महिला द्वारा भेजे गए पैसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में भेजे जाएंगे और उसकी रिसीप्ट स्थानीय थाने में मिलेगी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, इसके बाद महिला ने कुल 25 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। जब उसे पैसे वापस नहीं मिले और कोई कॉल नहीं आया तो तब महिला को संदेह हुआ और उसने थाने में रिपोर्ट की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में अभी तक करीब 31 अकाउंट फ्रीज किए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें