साइक्लोन मोचा 12 मई 2023 यानी शुक्रवार को अंडमान निकोबॉर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 520 किलोमीटर की दूरी पर बंगाल की केंद्रीय खाड़ी से सटे दक्षिण-पूर्व में है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चक्रवात का नाम ‘Mocha’ यमन द्वारा सुझाया गया है और इसका नाम लाल सागर बंदरगाह शहर के नाम पर रखा गया है, जिसे दुनिया में कॉफी पेश करने के लिए जाना जाता है। साइक्लोन मोचा का असर चेन्नई, हैदराबाद, बंगाल के साथ पुणे में ज्यादा नजर आएगा। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के दूसरे राज्यों में इसका असर महसूस होगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कहीं बारिश तो कहीं हीटवेव, मौसम विभाग ने देशभर के अलग-अलग राज्यों के चार दिनों के मौसम का अपडेट दिया है। देशभर के राज्यों में मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक, दक्षिण के राज्यों में हल्की से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी तो वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें