महाराष्ट्र(त्र्यंबकेश्वर): अयोध्या नगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आज से 06 दिन और कुछ घंटे ही शेष हैं। ऐसे में इस समारोह में इस्तेमाल की जाने वाले वस्तुएं तेजी से बनाई जा रही हैं। मीडिया की माने तो, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज 16 जनवरी से शुरू हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपवास (व्रत) रखेंगे। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
जानकारी के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में अलग-अलग क्षेत्रों में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। वही, संगीतकार संगीत के माध्याम से अपने भाव प्रकट कर रहे है तथा नृत्य के क्षेत्र में नर्तकियों द्वारा रामलला के स्वागत में अपने भावों को प्रकट कर रहे है। इसी कड़ी में Daily Aawaz परिवार की सदस्य गौरी संदीप शिंदे ने इस अवसर पर एक बहुत ही मनभावन प्रस्तुति दी है। गौरी जी द्वारा ‘मेरे घर राम आए है’ गाने पर एक बहुत ही उम्दा नृत्य की प्रस्तुति दी गई है। आप भी इस मनमोहक प्रस्तुति को जरूर देखे।
बता दें कि, अनुष्ठान की तैयारी को लेकर काशी के आचार्य भी अयोध्या पहुंच गए हैं। मंडप व हवन कुंडों का निर्माण तेजी से चल रहा है। बता दें कि, मंगलवार (09 जनवरी) को राम मंदिर में पहला स्वर्ण द्वार स्थापित किया गया है। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगाए जाएंगे। अगले तीन दिनों के भीतर राम मंदिर में गर्भगृह के बड़े आकार के द्वार सहित 14 स्वर्ण दरवाजे स्थापित कर दिए गए है। यह दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। मंदिर के निर्माण की देखरेख करने वाले पैनल, श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने रात की रोशनी में सजे मंदिर के निर्माण की कुछ तस्वीरें भी कुछ दिन पहले साझा की थी। बताते चले कि, प्राण प्रतिष्ठा के चलते कई राज्यों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें