मध्य प्रदेश: केरल के अद्भुत केले, जिनकी ख़ासियत यह है कि, इनका साइज़ काफ़ी छोटा होता है। इनका साइज़ करीब 3 इंच के आसपास होता है। इसके छिलके कागज़ जैसे पतले होते हैं, साथ ही इन केलों का स्वाद भी आम केलों से बहुत भिन्न होते हुए मनभावन और अद्भुत है। असल में हुआ यूँ कि, मध्यप्रदेश की एक प्रतिष्ठित कम्पनी जो की सर्वे का काम करती है (राइज़िंग सर्वे प्रा लि) का कार्य केरल के कोच्चि मेट्रो में करीब गत 6 माह से चल रहा है।
इसी कम्पनी के MD वेंकटेश द्विवेदी आज DailyAawaz के भोपाल (मप्र) कार्यालय में एक साक्षात्कार को लेकर विस्तृत चर्चा करने पहुँचे और उन्होंने इन केलों को स्टाफ़ में बाँटा। साथ ही उन्होंने इन केलों के गुण-धर्म के बारे में भी यहाँ बताया। उन्होंने DailyAawaz को बताया कि, केरल में केलों की अनेक वेरायेटियां होती हैं। सभी ने इन केलों का स्वाद लिया और इन केलों की तारीफ़ की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #TeamDA #Banana #Kerala #KeralaBanana #RisingSurvey #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें