आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच का आयोजन विशाखापट्टनम में किया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हरा दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। जवाब में दिल्ली का पारी 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। केकेआर की टीम ने इस सीजन अपने जीत के रथ को जारी रखा है और उन्होंने लगातार तीसरा मैच अपने नाम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। केकेआर की टीम ने 272 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 166 रनों पर ऑलआउट हो गई और दिल्ली की टीम को 106 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केकेआर की टीम ने सीजन के शुरुआती तीनों मैच जीते हैं। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि आईपीएल में केकेआर ने शुरुआती तीन मुकाबले जीते हों। दिल्ली से पहले केकेआर ने आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।
बता दें कि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। वॉर्नर ने 18 रन और शॉ ने 10 रन बनाए। इसके बाद मिचेल मार्श और अभिषेक पोरेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे दिल्ली की पारी जल्दी ही सिमटती हुई नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। पंत ने 55 रन और स्टब्स ने 54 रन बनाए। लेकिन ये खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों के आउट होते ही दिल्ली की टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें