मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक को ED ने समन जारी किया है। ED के अधिकारी उनसे आज (8 अप्रैल) ही पूछताछ करेंगे। वहीं, CM केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट बिभव कुमार से भी जांच एजेंसी ने इसी केस में पूछताछ कर रही है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में आज दुर्गेश पाठक को समन भेजकर आज 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद आप विधायक दो बजे ईडी के दफ्तर पहुंच गए और उसने पूछताछ शुरू हो गई है। बता दें कि दुर्गेश पाठक का नाम गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पैसों के नगद भुगतान से संबंधित बयानों में सामने आया है। इससे पहले हुई पूछताछ में ईडी ने दुर्गेश पाठक का फोन जब्त कर लिया था।
जानकारी के लिए बता दे, ईडी ने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी ने कहा कि साउथ ग्रुप ने हवाला के माध्यम से 45 करोड़ की घूस ली थी। जिसका इस्तेमाल आप ने 2021-22 के विधानसभा चुनाव के दौरान किया। ईडी ने ये दावा आप नेता मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले दिनेश अरोड़ा के बयान पर किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे