Delhi : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक, लुकआउट नोटिस जारी हुआ

0
243

Delhi : CBI ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में नामजद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया। इन सभी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, CBI ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में नामजद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया। इन सभी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी घोटाले को लेकर ये बड़ी कार्रवाई हुई है। ज्ञात हो कि लुक आउट सर्कुलर तब जारी किया जाता है, जब किसी केश के आरोपी की विदेश यात्रा पर रोक लगानी हो। ज़ाहिर है अब मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लग गई है।बता दें कि शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है और एक से दो दिन में उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने ये बात कही थी। उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी में कोई घोटाला नहीं है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here