Delhi : दो कारों के बीच फंसकर बुजुर्ग बाइक सवार की मौत

0
48

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार,राजौरी गार्डन में बुधवार सुबह दो कारों के बीच फंसकर बाइक सवार किशन लाल (65) की मौत हो गई। पीछे से आई फोर्ड एंडेवर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी थी। टक्कर मारने के बाद भी एंडेवर नहीं रुकी और लालबत्ती पर खड़ी बीएमडब्ल्यू को टक्कर मार दी। इससे एयरबैग भी खुल गए। किशन की बाइक दोनों कारों के बीच बुरी तरह फंस गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, एंडेवर चालक की पहचान नांगलोई निवासी गौरव सोनी (27) के रूप में हुई है। उसके साथ दोस्त कुनाल कात्यान भी था। गौरव मॉडल टाउन एरिया में कैफे चलाता है। हादसे के समय दोनों ने शराब पी हुई थी। पुलिस गौरव के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस के मुताबिक, किशन लाल परिवार के साथ तिगड़ी, खानपुर, दक्षिण दिल्ली में रहते थे। परिवार में बुजुर्ग मां, बेटी व अन्य सदस्य हैं। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह किसी काम से राजा गार्डन आए थे। इस बीच रिंग रोड पर मेट्रो पिलर नंबर-181 के पास काले रंग की एंडेवर गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किशन बाइक समेत गाड़ी के साथ घिसटते चले गए। आगे सफेद रंग की हरियाणा नंबर की बीएमडब्ल्यू कार लालबत्ती पर खड़ी थी।
एंडेवर ने बीएमडब्ल्यू को भी पीछे से टक्कर मार दी। किशन दोनों कारों के बीच पिस गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीएमडब्ल्यू भी पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बीएमडब्ल्यू चालक किशन कुमार (34) रानी बाग रहकर डॉक्टर अर्चना धवन की गाड़ी चलाता है। हादसे के समय अर्चना भी गाड़ी में बैठी हुईं थीं। हादसे के कारण मौके पर भीषण जाम भी लग गया था। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हादसे की जांच कर रही है।

Image Source : ANI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here