Delhi Airport : प्लेन के नीचे कार आने से टला बड़ा हादसा

0
220

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ की एक कार दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को विमान के नीचे आ गई। एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, उक्त मामले की जाँच नागर विमानन महानिदेशालय करेगा।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा टल गया। ज्ञात हो कि, विगत कुछ दिनों में तकनीकी गड़बड़ी के चलते कई विमानों की आपात लैंडिंग हुई है। डीजीसीए ने विमानों में खराबी पर सख्त कार्रवाई भी की है। इंडिगो विमान के नीचे आने वाली कार गो फर्स्ट कंपनी की थी। गो फर्स्ट कंपनी सूत्रों ने बताया कि कार के प्लेन के नीचे आने से इंडिगो विमान को कोई क्षति नहीं पहुंची है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था। हालांकि बाद में फ्लाइट अपने निर्धारित समय से पटना के लिए रवाना हो गई।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here