दिल्ली सरकार आज यानी सोमवार को 2024-25 के लिए बजट पेश करेगी। मीडिया की माने तो, यह आम आदमी पार्टी की सरकार का 10वां बजट होगा। बजट में राम के सिद्धांतों के अनुरूप समाज के हर वर्ग के लिए प्रावधान किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस साल बजट में लोकसभा चुनाव और 11 माह बाद होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव का असर दिख सकता है। माना जा रहा है कि सरकार इस साल भी जनता से जुड़ी परियोजनाओं पर फोकस करेगी। बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट है। 15 फरवरी को वित्त मंत्री आतिशी आतिशी ने बजट की तारीख आगे बढ़ाने की बात कही थी और सदन को बताया था कि बजट को फाइनल होने में कुछ देरी हुई है। इसी वजह से इस बार दिल्ली के बजट सत्र को भी बढ़ाया गया। मार्च के पहले हफ्ते में वार्षिक बजट 2024-25 पेश होगा। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, पर्यावरण, पानी, सीवरेज सिस्टम और ग्रीन ट्रांसपोर्ट यानी इलेक्ट्रिक वीकल्स पर दिल्ली सरकार का फोकस होगा।
बता दें कि, 2023 में बजट 78,800 करोड़ का था। इस बार 80 हजार करोड़ से ऊपर का बजट रह सकता है। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन पर भी फोकस रह सकता है। दिल्ली में इस साल से लेकर अलगे साल तक बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतार देने की योजना है। वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो उस बजट में शिक्षा पर सबसे अधिक 16,575 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य पर 9742 करोड़ का प्रविधान किया गया था। पिछली बार परिवहन पर 9337 करोड़ तथा शहरी विकास के लिए 8239 करोड़ का प्रविधान रखा गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें