नई दिल्ली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली चुनाव में अब नतीजे का वक्त आ गया है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग चल रही है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. AAP भी कड़ी टक्कर दे रही है. राजधानी में 5 फरवरी को वोट डाले गए. कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े थे.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे की घड़ी आ गई है. वोटों की काउंटिंग चल रही है. शुरुआती रुझान में बीजेपी 48 आगे चल रही है. AAP के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें होना जरूरी है.
अब लगता है बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करेगी.
रुझानों में कांटे की टक्कर
रुझानों में बीजेपी और AAP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. समाचार लिखे जाने तक अब तक BJP 47 सीटों पर आगे है. जबकि AAP भी 23 सीटों पर आगे है.
बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है इसी प्रकार मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार चुके हैं आतिश कांटे की टक्कर मैं चुनाव जीत गई है उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया है ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें