मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत विहार के रोहिणी सेक्टर-10 स्थित डी माल के परिसर में रविवार दोपहर सीवर की सफाई के दौरान सफाई कर्मी की मौत मामले में पुलिस ने सफाई करवाने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल हुए एक अन्य सफाई कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल से पश्चिम विहार के बालाजी एक्शन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। रविवार को सीवर लाइन की सफाई के दौरान डूबने से 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर रही है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हरे कृष्ण प्रसाद के रूप में हुई है और घायल की पहचान सागर (20) के रूप में की गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मॉल में एक कंपनी के तहत साफ-सफाई का काम कराया जा रहा था। मृतक इसी कंपनी के तहत काम करता था। जांच में पाया गया कि सफाई करवाने वाली कंपनी में कार्यरत राजपाल, गुरदीप व अमित दुबे की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को डी मॉल की सीवर सफाई करने के दौरान जहरीली गैस के चपेट में आने से हरे कृष्ण की मौत हो गई थी, वहीं सागर नाम का सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया था।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें