Delhi: शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, चार मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक; कई LPG सिलेंडर फटे

0
84
Shaheen Bagh Fire: शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, चार मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक; कई LPG सिलेंडर फटे
(शाहीन बाग में लगी भीषण आग) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट 40 फुटा रोड पर शनिवार शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में चार बड़े रेस्टोरेंट आ गए। हमेशा भीड़ पटे रहने वाले शाहीन बाग में आग लगी तो अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ के अलावा एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक-एक कर सिलेंडर भी फटने लगे तो मौके पर भगदड़ मच गई। मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस व दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, पुलिस व दमकल की टीम जली हुई इमारतों में सर्च ऑपरेशन चलाया। आग से दो मंजिला तीन रेस्टोरेंट के अलावा एक चार मंजिला रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए। देर रात तक वहां कूलिंग का काम जारी रहा। पुलिस के अलावा दमकल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि एसी के आउटर में चिंगारी निकलने के बाद आग लगी। आग के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों को 45 मिनट देर से पहुंचने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि समय पर यदि गाड़ियां आती तो नुकसान कम होता।

मीडिया की माने तो पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 5.44 बजे सूचना मिली की शाहीन बाग 40-फुटा रोड पर जायका और जेहरा रेस्टोरेंट में आग लग गई है। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीक आवर्स और भीड़ वाला इलाका होने की वजह से दमकल की गाड़ियां कुछ देर से पहुंची तब तक आग ने चार इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया था।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, उस समय रेस्टोरेंट में ग्राहक मौजूद नहीं थे। सभी जगह खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। आग लगते ही वहां हड़कंम मच गया। आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी। आग ने चार रेस्टोरेंट के अलावा पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालात को देखते हुए आसपास की 20 इमारतों को खाली करवाया गया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, इस बीच चारों रेस्टोरेंट में एक-एक कर सिलेंडर फटने लगे। पुलिस सूत्रों का कहना था कि यहां करीब 10 एलपीजी सिलेंडर फटने के अलावा कई एसी के कंप्रेसर भी फटे। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पौने आठ बजे किसी तरह आग पर काबू पाया। रह-रहकर आग लगे जा रही थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात तक कूलिंग का काम जारी रहा। मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही। बाद में क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम भी वहां पहुंची। आग की सही वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोगों ने बिजली के खंभे में चिंगारी निकलने व कुछ ने एसी में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here