Denmark: EU चुनाव के लिए प्रचार करके लौट रहींं प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पर हुआ हमला, PM मोदी ने जताया दुख

0
50
Denmark: EU चुनाव के लिए प्रचार करके लौट रहींं प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पर हुआ हमला, PM मोदी ने जताया दुख
(प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिक्सन पर कोपेनहेगन में एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया। फिलहाल मेट सदमे में हैं। इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। वहीं, हमले की प्रधानमंत्री मोदी सहित यूरोपीय संघ के प्रमुखों ने निंदा की है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी ने पीछे से आकर फ्रेडरिक्सन को जोर से धक्का मारा। इससे वे लड़खड़ा गईं। हालांकि कोपेनहेगन पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हमला यूरोपियन यूनियन (ईयू) चुनाव से ठीक पहले हुआ है। ईयू के चुनाव नौ जून को होने हैं। डेनमार्क पीएम फ्रेडरिक्सन सोशल डेमोक्रेट्स यूरोपीय संघ के प्रमुख उम्मीदवार क्रिस्टेल शाल्डेमोस के साथ प्रचार कर रही हैं। घटना के वक्त वे प्रचार से ही लौट रही थीं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर हुए हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन पर हमले की खबर से मैं बेहद चिंतित हूं। हम हमले की निंदा करते हैं और अपने दोस्त के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’

एक मीडिया रिपोर्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से लिखा कि फ्रेडरिक्सन इस हमले से सदमे में हैं। घटना के चश्मदीदों मैरी एड्रियन और एना रेवन ने बताया कि एक आदमी दूसरी तरफ से आया और पीएम मेट के कंधे पर जोर से धक्का मारा। धक्का बहुत जोर से लगा था, लेकिन वह गिरने से बच गईं। इसके बाद वह एक कैफे में बैठ गईं।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, चश्मदीदों ने उस आदमी को लंबा और पतला बताया। साथ ही कहा कि शख्स ने सबकुछ बहुत जल्दी करने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, हाल के दिनों में यूरोपीय राजनेताओं पर हिंसक हमले बढ़े हैं। चार जून को मैनहेम में एक संदिग्ध व्यक्ति ने बॉक्स कटर से वार करके फार राइट अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी के एक राजनेता की हत्या कर दी थी। जर्मनी के सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स के यूरोपीय पार्लियामेंट कैंडिडेट मैथियास एके पर भी हमला हुआ था, जिसमें उनके को भी ड्रेसडेन में हुए हमले में गाल और आंख की हड्डी टूट गई थी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की पिछले महीने हत्या करने की कोशिश की गई थी। पीएम फीको पर 15 मई को मध्य स्लोवाकिया के हंडलोवा शहर में एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया था। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं। हमलावर ने उन पर पांच गोलियां दागीं, जिसमें से एक गोली उनके पेट में लगी थीं। पीएम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां साढ़े तीन घंटे तक उनकी सर्जरी चली थी। ये हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक हॉल के बहार भाषण दे रहे थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here