मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रियासी, कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। माना जा रहा है कि ये आतंकी डोडा जिले के भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में एक्टिव हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों की सूचना देने पर इनाम का ऐलान किया है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर इन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है। यानी अगर चारों आतंकियों की जानकारी कोई पुलिस को देता है तो उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, पिछले चार दिनों में जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर के मामले सामने आए हैं। कठुआ के हीरानगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं बुधवार की शाम जम्मू के डोडा जिले के कोटा टॉप पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हो गए।
इन नंबरों पर दें सूचना
- एसएसपी डोडा – 9469076014
- एसपी मुख्यालय डोडा- 9797649362
- एसपी भद्रवाह – 9419105133
- एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999
- एसडीपीओ भद्रवाह – 7006069330
- डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521
- एसडीपीओ गंडोह -9419204751
- एसएचओ पीएस भद्रवाह- 9419163516
- एसएचओ पीएस थाथरी 9419132660
- एसएचओ पीएस गंडोह -9596728472
- आईसी पीपी थानाला -9906169941
- पीसीआर डोडा – 7298923100, 9469365174, 9103317361
- पीसीआर भद्रवाह- 9103317363
रियासी हमले के बाद बढ़ी आतंकी घटनाएं
मीडिया सूत्रों के अनुसार, रियासी हमले के बाद से आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। जम्मू के रियासी में रविवार 9 जून को आतंकियों ने शिवखोड़ी से वापस आ रही बस पर हमला किया था। इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 41 से ज्यादा घायल हुए थे। इस हमले के बाद से लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही है। कठुआ, डोडा में आतंकियों की सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें