DRDO को बड़ी कामयाबी, स्वदेशी लड़ाकू ड्रोन ‘अभ्यास’ का सफल परीक्षण

0
208

ओडिशा : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के तट पर चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से ‘अभ्यास’ हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का सफल परीक्षण किया। यह एक छोटे से गैस टरबाइन इंजन से संचालित होता है। इसे स्वायत्त उड़ान के लिए बनाया गया है और यह अपने लक्ष्य को आसानी से भेदने में सक्षम है।

इस लड़ाकू ड्रोन का फ्लाइट परीक्षण बुधवार को किया गया। इससे भारतीय रक्षा प्रणाली को और मजबूती मिलेगी। परीक्षण के दौरान लक्ष्य को जमीन-आधारित नियंत्रक से सबसोनिक गति से पूर्व-निर्धारित उड़ान पथ में उड़ाया गया। वाहन का इस्तेमाल विभिन्न मिसाइल प्रणालियों की निगरानी के लिए हवाई लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।

अभ्यास हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का आज ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। अभ्यास को डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here