DRDO की 55 परियोजनाओं में से 23 में हुई देरी

0
353

रक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि सेना में करीबन 1,35,743 पद खाली हैं, जिनमें से 8070 पद अधिकारियों के हैं। हालांकि एक जनवरी से 10 मार्च तक लगभग 19,678 पदों पर भर्तियां भी हुई हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार का जोर रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर है लेकिन जो खबर सामने आ रही है, वो सुखद नहीं है। दरअसल DRDO के 23 प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं। मतलब ये प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे नहीं हो सकेंगे और इनकी लागत भी बढ़ेगी। रक्षा राज्यमंत्री अजट भट्ट ने राज्यसभा में यह जानकारी दी। अहम बात ये है कि जो प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं, वो देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम हैं।

मीडिया सूत्रों की माने तो, सरकार ने सोमवार को संसद को यह जानकारी दी कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा लागू की जा रही 55 उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से 23 अपनी संबंधित समय सीमा को पूरा नहीं कर सकीं। परियोजनाओं में हवा-रोधी क्षेत्र हथियार, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, जहाज-रोधी मिसाइल, लंबी दूरी के रडार, लड़ाकू वाहन, पनडुब्बियों के लिए लड़ाकू सूट और पनडुब्बी पेरिस्कोप आदि विकसित करना शामिल था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here