Drishyam 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

0
131

अजय देवगन और तब्बू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ऑडियंस के दिलों पर भी राज किया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 7 वर्ष के बाद अब एक बार फिर से विजय सलगांवकर का केस दोबारा खुलने वाला है। दृश्यम 2 को लेकर काफी समय से चर्चा है। इस फिल्म से अब तक तब्बू और अक्षय खन्ना के पोस्टर सामने आ चुके हैं। मीडिया की माने तो, 2 अक्टूबर को फिल्म का रीकॉल ट्रेलर रिलीज किया गया था। फैंस की उत्सुकता को कायम रखते हुए मेकर्स ने फिल्म ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, 2 मिनट 24 सेकंड का ये धमाकेदार ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है, विजय सलगांवकर का किरदार निभाने वाले अजय देवगन के साथ, जो उसी जगह पर पहुंच जाता है, जहां उन्होंने तब्बू के बेटे की बॉडी को दफनाया होता है। किन्तु इस बार विजय के केस की पूरी जिम्मेदारी अक्षय खन्ना (पुलिस ऑफिसर) के कंधों पर है। अक्षय खन्ना पुलिस की भूमिका में काफी पावरफुल लग रहे हैं।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, ‘दृश्यम 2’ के ट्रेलर में अक्षय खन्ना बतौर इनवेस्टिगेटर नजर आए, जिन्होंने विजय सालगांवकर से सच उगलवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। ट्रेलर देखने के बाद खुद फैंस भी अक्षय खन्ना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब दिखाई दिए।

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here