मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लेह में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रात 10.16 मिनट पर लेह में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेह लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। सोमवार रात 10 बजकर 16 मिनट पर लेह और लद्दाख की धरती हिली। इसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बात की पुष्टी की है। वहीं किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
क्यों आता है भूकंप?
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें