उत्तरी फ़िलिपींस में बुधवार सुबह अचानक से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3 रही। राजधानी मनीला में भूकंप के कारण इमारतों में दरारें आ गईं और भय के कारण कई लोग घरों से बाहर निकल आए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी फ़िलिपींस में बुधवार को 7.3 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। राजधानी मनीला में भूकंप के कारण कई इमारतों में दरारें आ गयीं जिससे डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। फ़िलिपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से करीब 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए।