उत्तर प्रदेश में बीजेपी के राज्यसभा सांसद रहे हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने आज इस राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा के राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को उपचुनाव होगा। मीडिया की माने तो इसके लिए नामांकन की तारीख 5 सितंबर और नाम वापस लेने की तारीख 8 सितंबर रखी गई है। जबकि 29 अगस्त से इस सीट पर नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। मीडिया में आई खबर के अनुसार, 15 सितंबर को इस राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए तय समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। इसके बाद उसी दिन यानी शाम पांच बजे वोटों की गिनती होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ElectionCommission #Uttarpradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें