झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल ED के निशाने पर बनी हुई है। इनके खिलाफ मनरेगा घोटाले में ED लगातार नए खुलासे करती जा रही है। वहीं अब ईडी ने बीते दिन IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और पूजा के CA सुमन को भी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है।
अभिषेक झा को सम्मन देकर ईडी के रांची कार्यालय बुलाया गया था। रांची कार्यालय आने के बाद अभिषेक से ईडी के वरीय अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ में ईडी को सेल कंपनियों और एलआईसी में निवेश सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं हैं। वहीं इससे पहले रविवार को अभिषेक झा से हुई पूछताछ के बाद वे कई सवालों में फंसते नजर आ रहे हैं जिसे लेकर ईडी ने पूरे मामले में फिर से अभिषेक झा को सोमवार सुबह कई दस्तावेजो के साथ तलब किया है, जहां उनसे दोबारा पूछताछ का दौर शुरू होगा। ज्ञात हो कि, रविवार को ईडी की टीम ने करीबन 11 घंटे तक अभिषेक झा से पूछताछ की थी।
जानकारी के अनुसार, रविवार से सुमन पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर हैं। सूत्रों के अनुसार ED ने IT और CBI से भी इसी मामले में जांच के लिये कहा है।