Home Top News ED ने अब दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े धन शोधन मामले में...
ED ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं और धन की हेराफेरी से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी की। मीडिया की माने तो, धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जा रही जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 परिसरों पर तलाशी ली गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं और धन की हेराफेरी से जुड़े धन शोधन मामले में राष्ट्रीय राजधानी में कई ठिकानों पर छापेमारी की। धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जा रही जांच के सिलसिले में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 परिसरों पर तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने कुछ दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए हैं। बताया जाता है कि ED की जांच डीजेबी से 20 करोड़ रुपये के कथित गबन मामले में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा द्वारा नवंबर 2022 में दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें