ED ने Byjus के सह-संस्थापक के ठिकानों पर छापेमारी की है। ED की टीम ने शनिवार को बेंगलुरु में तीन जगहों पर छापेमारी की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED की यह कार्रवाई एडटेक कंपनी Byjus के सह-संस्थापक रविंद्रन बायजू से जुड़े विदेशी मुद्रा के लेन-देन के मामले में हुई है। छापेमारी के दौरान ठिकानों से कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा सीज किया गया है। कंपनी की फंडिंग ED की जांच के घेरे में है। ED Byjus के फाउंडर और CEO बायजू रविंद्रन के घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर छानबीन कर रहा है। जांच एजेंसी ने कंपनी से जुड़े विभिन्न परिसरों पर शनिवार को छापा मारने की कार्रवाई की है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ED ने छापेमारी के दौरान कई सबूत जुटाने की कोशिश की। इस कड़ी में उसने कंपनी और उसके वित्तीय लेनदेन से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डाटा को जब्त किया है। ED का कहना है कि उसे कई लोगों से Byjus के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। इससे पहले Byjus पर छात्रों और उनके अभिभावकों का डेटाबेस खरीदने, अभिभावकों को बच्चों के फेल होने का डर दिखाकर ट्यूशन पढ़वाने का दबाव बनाने के आरोप भी लगे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें