ED Raids : दिल्ली शराब घोटाले में ED की कार्रवाई, 3 राज्यों के 35 ठिकानों पर हुई छापेमारी

0
228

शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, पंजाब व हैदराबाद के करीबन 35 जगहों पर छापेमारी की है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता ही जा रहा है। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, ED अधिकारियों ने आज सुबह-सुबह दिल्ली सहित 3 राज्यों में बड़ी छापेमारी की है। दिल्ली के अलावा पंजाब व हैदराबाद के 35 ठिकानों पर ईडी छापेमारी चल रही है। इस मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 8 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है।

मीडिया के सूत्रों से मिली खबर के आधार पर, दिल्ली शराब घोटाले में ED का शिकंजा कसता ही जा रहा है। ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह दिल्ली समेत तीन राज्यों में छापेमारी की है। ED दिल्ली के अलावा पंजाब और हैदराबाद के विभिन्न 35 जगहों पर छापेमारी कर रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है। ईडी इस मामले में अब तक 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here