ट्विटर के नए बॉस Elon Musk इन दिनों कोई भी ट्वीट करते हैं, तो उस पर प्रतिक्रिया की भरमार लग जाती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस की नजर पड़ी। इसके बाद मस्क के ट्वीट पर यूपी पुलिस ने जोरदार जवाब दिया है।
मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के आधार पर, एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वेट, अगर मैं ट्वीट करता हूं, तो क्या यह मेरे काम में गिना जाएगा?’ ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाले मस्क के इस ट्वीट ने भी सुर्खियां बटोरी। यूपी पुलिस का ध्यान भी इस ट्वीट पर गया। इसके बाद यूपी पुलिस ने इस ट्वीट के रिप्लाय में लिखा, ‘वेट अगर यूपी पुलिस ट्वीट पर आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करती है, तो क्या वह काम माना जाएगा?’ यही नहीं, यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। साथ ही लिखा था, ‘हां, यह माना जाएगा।’ अब यूपी पुलिस की यह पोस्ट वायरल हो गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें