Emmy Awards 2024 में हुई अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज The Night Manager की एंट्री

0
64
Emmy Awards 2024 में हुई अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज The Night Manager की एंट्री

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के बाद इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 सुर्खियों में है। अवॉर्ड शो से पहले हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का एलान किया गया है। इस साल भारत की एक मात्र वेब सीरीज द नाइट मैनेजर वैश्विक स्तर पर सफलता का झंडा फहराने के लिए तैयार है। गुरुवार को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का एलान किया है। 14 कैटेगरी में द नाइट मैनेजर एक मात्र सीरीज है, जो एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। द नाइट मैनेजर का मुकाबला दुनिया की बेहतरीन वेब सीरीज से होने वाली है। द बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज के साथ फ्रांसीसी शो लेस गौटेस डी डियू, ऑस्ट्रेलिया की द न्यूजरीडर सीजन 2 और अर्जेंटीना की इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो सीजन 2 नॉमिनेटेड हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ओटीटी सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ बीते साल 2023 में हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज को ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024’ में नॉमिनेट किया गया है। ये सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित की गई थी। फिल्म में अनिल कपूर और आदित्य कपूर के साथ सोभिता धूलिपाला, तिलोत्मा शोमे, शाश्वत चटर्जी और जगदीश राजपुरोहित जैसे एक्टर्स नजर आए थे। हॉटस्टार की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है। इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश उपन्यास ‘जॉन ले कारे’ और टीवी शो द नाइट मैनेजर से इंस्पायर्ड है। इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को काफी पसंद किया गया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here