ENG vs NZ टेस्ट सीरीज: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 1 रन से हराया

0
320
ENG vs NZ टेस्ट सीरीज: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 1 रन से हराया
ENG vs NZ टेस्ट सीरीज: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 1 रन से हराया

वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया और इस जीत के साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर सीरीज को ड्रा कराया। दूसरे टेस्ट में रोमांच अपने चरम पर था। अंत तक यह लग रहा था कि दोनों में से कोई भी टीम जीत सकती है। लेकिन आखिर में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही। न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट जिताने में केन विलियमसन और नील वैगनर का अहम योगदान रहा। इस टेस्ट मैच की खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड ने फॉलऑन खेलने के बाद इंग्लैंड को हराया।

मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में हैरी ब्रूक ने 186 रन और जो रूट ने नाबाद 153 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 209 रन पर सिमट गई और मुकाबले में दोनों टीमों की पहली पारी होने के बाद 226 रनों से पीछे हो गई। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को फॉलऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड ने फॉलऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 483 रन बनाए और इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने शानदार 132 रन की पारी खेली। अपनी दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 256 रन पर सिमट गई और मैच को 1 रन के बेहद नजदीकी अंतर से हार गई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जो रूट टॉप स्कोर रहे। उन्होंने 95 रन बनाए।

Image Source : Twitter @ICC

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ENGvsNZ #ENGvsNZTest #WellingtonTest #SportsNews #KaneWilliamson #JoeRoot #Cricket

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here