इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 सितंबर, शुक्रवार को कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड कि टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 291 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे अधिक 72 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 54 रन , लियाम लिविंगस्टोन ने 52 रन और बेन स्टोक्स ने 52 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 292 रन के लक्ष्य को महज 2 विकेट खोकर 26 गेंद रहते हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत में डेवॉन कॉनवे और डेरिल मिचेल का अहम योगदान रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए। कॉनवे ने 111 और मिचेल ने 118 रन की नाबाद पारी खेली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #ENGvsNZ #NZvsENG
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें