मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। अब तीसरे मैच की बारी है, जो 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैच में अभी भी दो दिन बाकी हैं, लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। साथ ही इस बार काफी कुछ बदलाव भी नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इंग्लैंड ने इस मैच में तीन स्पिनर्स को उतारने का फैसला किया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में है। पहले दो मैच मुल्तान में खेले गए थे। पहला मैच इंग्लैंड ने शानदार तरीके से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे मैच में पलटवार करते हुए पाकिस्तान ने जीत दर्ज की। पाकिस्तान को ये जीत लंबे समय बाद मिली थी। वहीं कप्तान शान मसूद की ये पहली जीत थी। अब तीसरे मैच की बारी है। माना जा रहा है कि रावलपिंडी में पाकिस्तान ने ऐसी पिच तैयार कराई है, जो स्पिनर्स के लिए मददगार हो। यही वजह है कि इंग्लैंड ने अगले टेस्ट के लिए जो टीम घोषित की है, उसमें तीन स्पिनर शामिल किए गए हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम में जैक लीच और शोएब बशीर के अलावा रेहान अहमद को भी शामिल किया गया है। सीरीज बराबरी पर है और जो टीम ये मैच जीतेगी, सीरीज पर भी कब्जा कर ही लेगी। इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाता है। हालांकि टीम अगर चाहे तो टॉस के वक्त तक अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर माना यही जाएगा कि अंग्रेज पाकिस्तान को उसी के हथियार यानी स्पिनर्स से ही मारने की कोशिश करेंगे। दोनों टीमों के स्पिनर्स एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यानी मैच हो ना तो पांच दिन तक चले ही ना। तीन से चार ही दिन में मुकाबला खत्म हो जाए, ऐसा भी हो सकता है।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें