मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 114 रनों से हरा दिया। यह इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जेम्स एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इतना ही नहीं मैदान पर मौजूद दर्शकों ने भी एंडरसन के लिए तालियां बजाईं। इस दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज भावुक नजर आए। इग्लैंड क्रिकेट ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेम्स एंडरसन ने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 350 पारियों में उन्होंने अब तक 704 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें