मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में मेहमान टीम को 21 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम सिर्फ 167 रन बना सकी। इंग्लैंड की इस जीत में जोस बटलर सबसे बड़े हीरो साबित हुए। जोस ने 96 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही सधी हुई बल्लेबाजी और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। इस पारी की बदौलत उन्होंने एक उपलब्धि भी हासिल की। दरअसल, जोस बटलर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। जोस बटलर 59 गेंद पर 96 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वह इंग्लैंड के पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। वहीं, ओवरऑल वह इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नर्वस नाइंटीज का शिकार बने हैं। उनसे पहले एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन और जॉनी बेयरस्टो नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। जोस बटलर को अल्जारी जोसेफ ने आउट किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ जोस बटलर के अलावा जेमी स्मिथ ने 38 रन बनाए। वहीं, जैकब बेथेल ने 23 रनों का योगदान दिया। इसके बाद गेंदबाजी में लियाम डैवसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। लियाम ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन ही दिए। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम टिक नहीं पाई। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वेस्टइंडीज के लिए एविन लुइस ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। रोस्टन चेस ने 24 रन का योगदान दिया। इन दो प्लेयर्स को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज अच्छा करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। रोवमैन पॉवेल ने भी 13 रन बना पाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें