ENG vs WI टी-20 सीरीज: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में 3 विकेट से हराया

0
28
ENG vs WI टी-20 सीरीज: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में 3 विकेट से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्‍टइंडीज का घरेलू जमीन पर लचर प्रदर्शन जारी रहा। इंग्‍लैंड के सामने ग्रोस आइलेट में गुरुवार को वेस्‍टइंडीज एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ। कैरेबियाई टीम ने लगातार तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गंवाकर इंग्‍लैंड के हाथों सीरीज 0-3 से गंवा दी। जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज को 4 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी। बता दें कि इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उसके गेंदबाजों ने सार्थक ठहराया। वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बना सकी। जवाब में इंग्‍लैंड ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। याद हो कि इंग्‍लैंड ने पहला व दूसरा मैच क्रमश: 8 और सात विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच रविवार को खेला जाएगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली इंग्‍लैंड के लिए साकिब महमूद (3 विकेट) और जैमी ओवर्टन (3 विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर ने भी चार ओवर का अपना कोटा पूरा किया और 25 रन देकर एक विकेट झटका। वेस्‍टइंडीज के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 37 रन पर आधी टीम पवेलियन के अंदर लौट गई थी। कैरेबियाई टीम को कप्‍तान रोवमैन पॉवेल (54) और रोमारियो शेफर्ड (30) ने संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। मगर तीन रन के अंतराल में पॉवेल और शेफर्ड दोनों पवेलियन लौट गए। अंत में अल्‍जारी जोसेफ (21*) ने वेस्‍टइंडीज को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। 146 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। अकील हुसैन ने फिल सॉल्‍ट (4) को बोल्‍ड करके वेस्‍टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। जल्‍द ही हुसैन ने जोस बटलर (4) को भी पवेलियन की राह दिखाई। इंग्‍लैंड ने 37 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। जैकब बेथेल (4) को जोसेफ ने शिकार बनाया। इंग्लिश ओपनर विल जैक्‍स (32) चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। मोती ने उन्‍हें अपना शिकार बनाया। यहां से सैम करन (41) और लियाम लिविंगस्‍टन (39) ने किला लड़ाया और इंग्‍लैंड को जीत की दिशा में आगे बढ़ाया। इंग्‍लैंड ने 2019 के बाद वेस्‍टइंडीज को उसके घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी। इससे पहले इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज में चार टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। इस लिहाज से इंग्लिश टीम के लिए यह सीरीज जीत खास बनी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here