वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हार गई। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। शाई होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराने में सफलता हासिल की। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। एंटीगा में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 325 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 77 रन और जैक क्राउली ने 48 व ओपनर फिल साल्ट ने 45 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड, मोती और ओशाने थॉमस ने दो-दो विकेट लिए।
326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर एलिक एथानेज और ब्रेंडन किंग की जोड़ी ने पहले विकेट लिए 104 रन जोड़े। एथानेज 65 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ब्रेंडन किंग 44 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केसी कार्टी ने 16 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने 83 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। शिमरोन हेटमायेर 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, रोमारियो शेफर्ड ने 28 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी खेली। शाई होप ने 51 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की जबकि शतक के लिए लिए 82 गेंदों का सहारा लिया। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ENGvsWI #WIvsENG
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें