इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 10 रनों से जीत लिया है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिली जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की जीत के पीछे ब्रैंडन किंग का रोल सबसे अहम रहा।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने 157.69 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोवमन पावेल ने 28 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी और मैच को 10 रनों के अंतर से हार गई। इंग्लैंड के पास टी20 के धुरंधर बल्लेबाज थे, लेकिन किसी का बल्ला इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सका। फिल सॉल्ट के साथ कप्तान जॉस बटलर पारी की शुरुआत करने आए। बटलर तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। फिल सॉल्ट ने विल जैक्स के साथ मिलकर टीम को 50 का आंकड़ा पार कराया और फिर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 25 रन बनाए। सैम करन को मिडिल ऑर्डर में मौका मिला और उन्होंने तूफानी पारी खेल अर्धशतक जमाया। उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। लियम लिविंगस्टन 17, हैरी ब्रूक पांच रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। मोईन अली ने नाबाद 22 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट लिए। जबकि अकील हुसैन के हिस्से दो सफलताएं आईं। सीरीज में अभी और तीन मुकाबले बाकी हैं जहां इंग्लिश टीम वापसी करना चाहेगी, क्योंकि वनडे सीरीज में हार के बाद से ही उनकी टीम वापसी की तलाश में है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ENGvsWI #WIvsENG
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



