इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 दिसंबर को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा। सीरीज में वेस्टइंडीज 2-0 की बढ़त लेकर आगे है। पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर 10 रनों से जीत दर्ज की थी। मेजबान वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच से आत्मविश्वास से भरपूर है। वहीं इंग्लैंड इस मैच में जीत के साथ सीरीज में जोरदार वापसी करना चाहेगा, अगर इंग्लैंड हारता है तो वेस्टइंडीज की टीम सीरीज जीत पर मुहर लगा देगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट जॉर्ज की पिच मददगार होने की उम्मीद है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई बड़ी मुश्किल नहीं होगी, लेकिन स्पिनरों पर अटैक करना कठिन होगा। मीडिया की माने तो टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुन सकती हैं।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोवमन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, काइल मेयर्स, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:
जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, विल जैक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, टायमल मिल्स, आदिल रशीद और रेहान अहमद
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें