इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 21 दिसंबर को खेला गया, जो इस सीरीज का डिसाइडर यानी फाइनल मैच भी था। इस मैच को जीतकर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 3-2 जीत लिया। इस सीरीज में पहला और दूसरा मैच मेजबान वेस्टइंडीज ने जीता था, लेकिन तीसरे और चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी, जिसके बाद पांचवें मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली।
इस आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट को सिर्फ 38 रनों पर आउट कर दिया, जो पिछले दो मैचों से लगातार शतक बना रहे थे। उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से लियम लिविंग्सटन ने 28, और मोईन अली ने 23 रनों की पारी खेली। इन कुछ पारियों के अलावा किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी ने अच्छी पारी नहीं खेली, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 132 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, और उसने सिर्फ 33 रनों पर ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन के रूप में दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, जॉनसन चार्ल्स ने 27, शाई होप ने 43, रदरफॉर्ड ने 30 रनों की कुछ अच्छी पारियां खेली, जिनकी मदद से वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया, और इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की ओर से रीस टोपली और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और सैम करन ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें